लखनऊ, नवम्बर 13 -- बंथरा स्थित शिवपुरा गांव में बुधवार को लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। गांव के पास कानपुर आने-जाने के लिए बनाए जा रहे स्लोप रैंप के कारण स्थानीय लोगों के घरों का आवागमन बाधित हो रहा है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों को खदेड़कर काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रैंप की मिट्टी को रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार से उनका आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा उनके लिए कोई वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि बचान सिंह यादव, सभासद गोविंद यादव, इंद्रेश यादव, ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू और...