पीलीभीत, जुलाई 19 -- पीलीभीत। जन शिक्षण संस्थान की ओर से मोहल्ला छोटा खुदागंज में संचालित असिस्टेंट ड्रेस मेकर एवं ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण केन्द्र पर विश्व युवा कौशल दिवस के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे कौशल सप्ताह के अन्तर्गत मेरा कौशल मेरा भविष्य विषय पर स्लोग्न लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यकम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों अंजली, नमीरा, अदीबा, शिवानी, तैय्यबा, दानिया, काजल, नेहा, गाज़िया, बबली सहित 20 प्रतिभागियों ने कौशल से जुड़े अपने विचारों को स्लोगन के माध्यम से प्रदर्शित किया।स्लोग्न लिखने के बाद उसको डेकोरेट भी किया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के कार्य व कौशल में रचनात्मकता को बढ़ाना है, जिससे भविष्य में व...