पौड़ी, नवम्बर 8 -- राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक समिति द्वारा स्लोगन, ऐपण और पोस्टर स्केचिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में राघव माहेश्वरी ने पहला, स्नेहा ने दूसरा और कल्पना बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ऐपण प्रतियोगिता में स्नेहा पहला स्थान प्राप्त किया। पोस्टर स्केचिंग प्रतियोगिता में राघव माहेश्वरी पहले, संतोष कुमार दूसरे और स्नेहा तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्राचार्य डा.संजय कुमार, डा. संदीप कुमार, विपिन चन्द्र, डा. वीर सिंह, डा. एचके सेमवाल, योगा शिक्षिका विजया पंवार, डा. दीप्ति माहेश्वरी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...