शामली, फरवरी 23 -- लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थाना भवन में भारत मानक ब्युरौ द्वारा एक पोस्टर बनाने एवम स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विज्ञान वर्ग के लगभग 35 छात्रों ने जो की भारत मानक ब्युरौ में सम्मिलित हैं भाग लिया। इन सभी छात्रों में से दो छात्रों शुभ कुमार और सागर कुमार को प्रथम पुरस्कार नकद 1000 रुपये परमजीत और सचिन कुमार को द्वितीय पुरस्कार नकद 750 रुपये तथा आदित्य और अजीम को तृतीया पुरस्कार नकद 500 रुपये दिया गया। ज्ञान साधन प्रसार अधिकारी सचिन प्रताप ने भारत मानक ब्यूरो तथा विभिन्न उत्पादों संबंधित जानकारी बच्चों को दी तथा विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता को परखने तथा असली नकली की पहचान करने के लिए भारत मानक ब्युरौ की ऐप के बारे में बताया कि किस तरीके से हम भारत मानक ब्युरौ एप्लीकेशन के द्वारा व...