पीलीभीत, फरवरी 24 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रारम्भ संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमन्त जगोत्ता जी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने शिक्षा के क्षेत्र में कई योगदान दिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा को जरूरी माना और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई उपाय किये। शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ व्यक्गित विकास नहीं बल्कि समाज का विकास करना भी है। एमएड विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती आर्य समाज के संस्थापक थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्वामी दयानन...