पीलीभीत, नवम्बर 5 -- डिवाइन कालेज में सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता एवं सरदार पटेल विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.नीरज कुमार जायसवाल ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में प्रिया सिंह, राम सिंह, रतनप्रभा, मंजू देवी, खुशी, कोमल, बलराम, सौरभ राठौर, अंश मोहन आदि ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने सृजनात्मक एवं प्रेरणादायी स्लोगन प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के अंश मोहन प्रथम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कोमल द्वितीय, बीएलएड प्रथम वर्ष के राम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निदेशक चारू धवन और चेयरमैन आरके धवन ने विजेता प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

हि...