हापुड़, मई 8 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में आयोजित तीन दिवसीय रोवर्स एवं रेंजर्स शिविर का समापन हो गया। शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विविध गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर के प्रथम चरण में विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण अधिकारी श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में टेंट का निर्माण किया। जिसमें उनके दल नेतृत्व, समन्वय और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने शिविर स्थल पर पहुंचकर टेंट निर्माण का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन प्रो.रेनू बाला, प्रो.संजय भारद्वाज, प्...