बिजनौर, अक्टूबर 10 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद आरिफ और डॉ. उदिता राजपूत के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रासेयो के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने निबंध पोस्टर और स्लोगन तैयार किये, जिनमें मुख्य रूप से फरहीन जहां, अर्शी परवीन,अर्जुन ने पोस्टर तैयार किये जबकि अन्य छात्र-छात्राओं ने स्लोगन तैयार कर महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने निबंध भी लिखकर प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...