चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय स्तर पर स्लोगन लेखन, निबंध लेख, चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो ने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड में बच्चों का सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 नवंबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में छात्रों के बीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षक जावेद अहमद, पूर्णिमा कुमारी, आकांक्षा राणा, असरफ अंसारी, समिति के सदस्य सोमरा माझी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...