मोतिहारी, अप्रैल 27 -- मोतिहारी शहर के वार्ड 34 स्थित कुशवाहा क्षत्रिय छात्रावास में रह रहे पांच दर्जन से अधिक छात्रों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। छात्र क्षतग्रिस्त स्लैब से होकर गुजरते हैं। पीसीसी सड़क के एक दर्जन से अधिक स्लैब टूटकर खतरे को दावत दे रहे हैं। नाले पर कई जगह तो टूटकर स्लैब गायब हो चुके हैं। सड़क में होल बन चुका है। छात्रों का कहना है कि दिन में संभलकर निकल जाते हैं लेकिन रात में अंधेरा होने पर मोबाइल की रोशनी में गुजरना पड़ता है। सबसे अधिक दक्कित बरसात के दिनों में इस सड़क से होकर आने-जाने में छात्रों को होती है। इनका कहना है कि हॉस्टल परिसर में पानी भरकर नाला के ऊपर जमा हो जाता है। पानी गंदा होने से छात्रों को आने-जाने में पता नहीं चल पाता कि सड़क में कहां होल है। कई बार तो छात्र इस होल में गिरकर चोटिल हो चुके हैं...