बरेली, दिसम्बर 19 -- विशारतगंज। गांव इस्माईलपुर की पायल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पति राजू ने एक सप्ताह पूर्व ई-रिक्शा खरीदा था, जिसको मकान के अंदर लाने के लिए वह एक स्लैब डाल रहे थे, जिसका पड़ोसी विरोध कर रहे थे। 15 दिसंबर की शाम आरोपियों ने रास्ते में घात लगाकर उसके पति पर हमला किया। आरोपी घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों को पीटा। बचाव में आए उदयवीर व गुड्डो देवी को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...