मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- खेलते समय घर के शौचालय की दीवार पर चढने के दौरान बालक का पैर फिसल गया, जिससे उसके ऊपर वहां रखा स्लेब गिर गया। स्लेब के नीचे दबकर बालक घायल हो गया। घायल को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। छह वर्षीय बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला नई बस्ती निवासी खलील अब्बासी मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार को छह वर्षीय अब्दुल अजीम घर में खेल रहा था। शौचालय की छोटी दीवार पर चढते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वहां रखा स्लेब उसके ऊपर आ गिरा। स्लेब गिरने की आवाज सुनकर परिजन उधर दौडे आनन फानन में उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात मृतक बालक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। अ...