प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज स्थित स्लूज गेट बंद करने में लापरवाही से बाढ़ का पानी आबादी में घुसने लगा। देर रात इसकी जानकारी होने पर इलाहाबाद उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी पंपिंग स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों से बात की। बाढ़ का पानी आबादी में जाने से रोकने के लिए सिविल डिफेंस के सदस्यों ने स्लूज गेट को पूरी तरह बंद किया। स्लूज गेट से बाढ़ का पानी घुसने की सूचना पर पहुंचे सिविल डिफेंस से स्टाफ अफसर रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि स्लूज गेट की जांच करने पर तीन फीट तक खुला मिला। गेट को तुरंत बंद कर पानी आबादी में जाने से रोका। इसके बाद स्लूज गेट खुला होने की जानकारी विधायक को दी गई। रविशंकर द्विवेदी के अनुसार शनिवार को बारिश के दौरान पंपिंग स्टेशन में बिजली के पंप भी काम नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से मम्फोर्डगंज स्थित पीडीए की...