सीवान, अक्टूबर 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव में धमई नदी का स्लूइस गेट और बांध टूट गया था।बांध और सुलूईस गेट के टूटने के सूचना पर मंगलवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग के महाराजगंज अनुमंडल के सहायक अभियंता केशव जायसवाल के देखरेख में टूटे स्लूइस गेट और बांध को बाँधने का कार्य चल रहा हैं। इससे कर्मियों द्वारा पास ही स्थित चिमनी से पलास्टिक के बोरी में मिट्टी भड़कर टूटे स्थान पर डाला जा रहा हैं।जिसको पानी की तेज धार अपने साथ बहा दे रही थी। हालांकि, बहुत प्रयास के बाद कर्मियों ने पानी के तेज धार को नियंत्रित करने में सफल तों हो जा रहे थे, लेकिन फिर दूसरे स्थान से पानी गिरने लगा रहा था। जबकि नदी में सोमवार की अपेक्षा पानी का दबाव कम हुआ है। इससे आसपास के लोग राहत के सास ले रहे हैं। वहीं, बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा बांध औ...