मधुबनी, मार्च 6 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। रहिका प्रखंड के सौराठ और कनैल के बीच से गुजरने वाली जीबछ नदी पर बने पुल के समीप एक स्लुइस गेट का निर्माण तीन दशकों से नहीं हुआ। इसके निर्माण के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिधियों तक से गुहार लगाई गई मगर परिणाम सिफर साबित हुआ। इस स्लुइस गेट नहीं बनने से हजारों एकड़ की पटवन प्रभावित होती है। तीन-तीन विधानसभा के बीच सौराठ और कनैल के बीच जीबछ नदी पर स्लुईस गेट बनाने की मांग करीब तीन दशक से भी अधिक समय से हो रही है। जीबछ नदी पर स्लुईस गेट नहीं बनने से हजारों एकड़ की पटवन प्रभावित हो रही है। हर बार किसानों को धान के सीजन में अंतिम समय में पानी के बिना खराब हो जा रहा है। वहीं इसबार नदी में पानी नहीं रहने की वजह से गेहूं फसल पटवन में भी हजारों किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान गौर...