छपरा, अगस्त 5 -- स्थानीय लोगों ने करीमचक खनुआ नाला पर बांधे गए बांध को काट डाला सब्जी मार्केट के पास नाला को भरकर मौना-सांढा नाला से मोड़कर जटही पोखरा की ओर निकाला जा रहा है पानी पेज चार की लीड छपरा, एक संवाददाता। नदी का जलस्तर बढने से शहर में भी खनुआ नाला का पानी मंगलवार की सुबह में प्रवेश कर गया। नगर पालिका चौक पर नाला के माध्यम से पहुंचे नदी के पानी को देखकर दुकानदार परेशान हो गये थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन व नगर प्रशासन को दी। उसके बाद नगर प्रशासन की ओर से सब्जी मार्केट के पास खनुआ नाला को मिट्टी और कचरे से भरकर उंचा किया गया। कलेक्ट्रेट की तरफ आ रहे पानी को मौना चौक -साढा ढाला की ओर से मोड़कर जटही पोखरा की ओर कर दिया गया ताकि शहर को नदी के पानी से बचाया जा सके। बताया जाता है कि पिछले साल की तरह इस साल भी रूपगंज किवा...