नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- कुर्ती, ब्लाउज हो या टॉप, स्लीव्स बहुत मैटर करती हैं। कई बार सुंदर आउटफिट भी उतना सूट नहीं होता क्योंकि उसकी स्लीव्स आपके लिए सही नहीं होती हैं। आपने खुद भी नोटिस किया होगा कि हर किसी पर अलग-अलग तरह की स्लीव्स अच्छी लगती हैं। मोटे तौर पर तो सारा डिबेट स्लीव्स और स्लीवलेस आउटफिट का है। कई महिलाएं स्लीवलेस में ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लगती हैं, तो कुछ पर स्लीवलेस बड़ा अजीब लगता है। तो भला अब कैसे पता करें कि आप पर स्लीव्स अच्छी लगती हैं या स्लीवलेस? तरीका बड़ा ही सिंपल है, आइए जानते हैं।स्लीव्स या स्लीवलेस? ऐसे पता करें अपना स्टाइल आप पर स्लीवलेस ज्यादा अच्छा लगता है या स्लीव्स, इसे पता करने की एक बड़ी ही सिंपल ट्रिक है। इसके लिए एक इंच टेप लें और अपनी आर्म (बाजू) और रिस्ट (कलाई) का नाप ले लें। अब इन दोनों को डिवाइ...