हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 28 -- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में अमृत स्नान करने जाने के लिए लाखों श्रद्धालु रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़े। मंगलवार को राजधानी पटना के सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ रही। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म व आसपास की सड़कें भी खचाखच भरी रहीं। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रही। रेलवे की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, लेकिन भीड़ के आगे ये इंतजाम नाकाफी साबित हुए। ट्रेनों के एसी कोच में भी सामान्य यात्री घुस गए। इससे वहां अफरातफरी मची रही। भीड़ के कारण कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई। पटना जंक्शन से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस, संघमित्रा, संपूर्ण क्रांति सहित कई ट्रेनों में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। लोग एक दूसरे से धक्...