पटना, जून 20 -- पाटलिपुत्र जंक्शन पर गोरखपुर वंदेभारत के उद्घाटन समारोह के मौके पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास के लिए 80 हजार करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। गंगा पर कई और पुल बनाने और सड़कों के निर्माण की तैयारी है। कहा कि पटना में भी अब चलना आसान हो गया है। दस से बीस मिनट में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जा रहे हैं। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल में सबसे पहले पटना-दिल्ली के बीच चलेगी। यह ट्रेन पटना से दिल्ली करीब 9 घंटे में पहुंचेगी। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, चंपारण व गोरखपुर तक यात्रियों को सहूलियत होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रेलवे के विकास में तेजी से कार्य कर रही है जो अंतिम च...