हापुड़, अक्टूबर 10 -- दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के प्रमुख हापुड़ जंक्शन पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक इंजन के दो पहिये अचानक से बेपटरी हो गए। यह इंजन रेलवे ट्रैक को दुरुस्त रखने के लिए लगने वाले स्लीपर को लेकर रेल पटरी बदल रहा था। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे पहियों को पटरी पर रखा गया। हालांकि इस घटना के बाद रेल संचालन पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे अधिकारी रेल पटरियों को दुरुस्त रखने के लिए स्लीपर बदलने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के काम कर रहे हैं। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के प्रमुख स्टेशन में शामिल हापुड़ ज...