प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में स्लीपर क्लास यात्रियों को 20 से 50 रुपये में बेडरोल देने की सुविधा शुरू होने के बाद अब उत्तर मध्य रेलवे में भी इसे लागू करने की मांग उठने लगी है। चेन्नई में पायलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर यह सेवा स्थायी कर दी गई है। यात्रियों ने कहा कि माघ मेला, कुंभ और लंबी यात्राओं में यह सुविधा बेहद उपयोगी होगी। वहीं एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन निर्देश मिलने पर सुविधा दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...