उरई, नवम्बर 4 -- कालपी। नेशनल हाईवे के ऊसरगांव के पास रविवार गुजरात को स्लीपर बस हादसे को लेकर उसके मालिक सहित चालक व परिचालक पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस हादसे के बाद ना तो मालिक ने और न ही चालक परिचालक ने पुलिस से कोई संपर्क किया है। घायल यात्रियों के मुताबिक हादसे के बाद मौके से चालक व परिचालक उनको तड़पता छोड़कर भाग गए थे जो बस को 120 की रफ्तार में दौड़ा रहे थे। रविवार की देर रात कानपुर से झांसी की तरफ जा रही शताब्दी की स्लीपर बस जब नेशनल हाईवे के ऊसरगांव के पास गुजर रही थी तो बस गलत दिशा से ओवरटेक करने के चक्कर में बेकाबू होकर खाई में जा गिरी थी। इस हादसे से बस में सवाल यात्रियों में हड़कंप मच गया था और करीब दो दर्जन सवारियां घायल हुई थी। जिनको पुलिस और हाइवे की टीम में रेस्क्यू कर इलाज के लिए भेजा था जबकि हादसे के बाद मौके से स्...