रायबरेली, दिसम्बर 8 -- महराजगंज,संवाददाता। क्षेत्र से धड़ल्ले से डग्गामारी कर रही स्लीपर बस ने सोमवार की शाम बच्चों से भरी स्कूल बस में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित स्कूल बस सड़क के किनारे गहरी खाई में जाने से बच गई। वहीं इस दौरान स्कूल बस में सवार बच्चे सहम गए। स्कूल बस में टक्कर मारने के बाद खराब हो गई। इससे मार्ग पर काफी दूर तक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया। महराजगंज-चंदापुर मार्ग पर सधई का पुरवा गांव के पास सोमवार की शाम करीब चार बजे कस्बे के एक स्कूल बस छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए चंदापुर जा रही थी। इसी बीच क्षेत्र में सिंगल रोड होने से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस के चालक ने स्कूल बस में साइड से टक्कर मार दी। इससे स्कूली बस सड़क के किनारे गहरी खाईं में जाने से बच ...