लखनऊ, मई 21 -- मोहनलालगंज में किसान पथ हरिकंशगढ़ी अंडरपास के ऊपर गुरुवार तड़के स्लीपर बस में हुए अग्निकांड में पांच की मौत के मामले में आरोपित परिचालक/कंडक्टर महेश सिंह को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की टीम अब ट्रांसपोर्टर की तलाश दबिश दे रही है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक आरोपित महेश सिंह बिहार के मोहितहारी केसरिया क्षेत्र के कुशहर गांव का रहने वाला है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह की टीम ने उसे किसान पथ हरिकंशगढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित महेश को जेल भेज दिया गया है। अब ट्रांसपोर्टर की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। ट्रांसपोर्टर बागपत का रहने वाला है और वह दिल्ली में रहता है। पुलिस टीम उसके परिवारीजन के संपर्क में है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके पूर्व आरोपित बस चालक रमेश को गिर...