बस्ती, जनवरी 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए आरटीओ प्रशासन ने बस्ती मंडल की 77 स्लीपर बसों के मालिकों को नोटिस जारी किया है। शासन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के तहत बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में संचालित इन बसों को मानकों में बदलाव करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। आरटीओ प्रशासन फरीदउद्दीन ने बताया कि अक्सर दुर्घटना के समय स्लीपर बसों में बना ड्राइवर केबिन (पार्टीशन डोर) और बर्थ पर लगे स्लाइडर यात्रियों के लिए काल बन जाते हैं। आग लगने या बस पलटने की स्थिति में इन अवरोधों के कारण यात्री अंदर ही फंस जाते हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा इन हादसों पर जताई गई गहरी चिंता के बाद शासन ने इन अवैध अवरोधों को हटाने का निर्णय लिया है। जारी नोटिस के...