चंदौली, अक्टूबर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता । लोकमान्य तिलक (मुंबई) से भागलपुर जा रही डाउन 12336 भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच का पहिया सोमवार को सतना और छिवकी के बीच जाम हो गया। ऐसे में कोच को काट कर टिकुरिया स्टेशन पर अलग किया गया। लेकिन कोच में भीड़ बढ़ जाने से यात्रियों के हो-हल्ला शुरू कर दिया। इसके बाद पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन में नया कोच जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। लोकमान्य तिलक -भागलपुर एक्सप्रेस सोमवार को दिन में करीब 11.43 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। कंट्रोल से सूचना मिली कि इस ट्रेन का एस-1 कोच का पहिया जाम हो गया था। ऐसे में सतना और छिवकी के बीच टिकुरिया स्टेशन पर ट्रेन रोक कर खराब कोच को हटा दिया गया है। इसक...