हाथरस, मई 23 -- स्लीपरों को हटाने व मुरसान में गाडियों के ठहराव की मांग -चेयरमैन ने इज्जतनगर मंडल डीआरएम को सौंपा पत्र हाथरस,संवाददाता। मुरसान चेयरमैन देशराज सिंह ने मुरसान में रेलवे लाइन के निकट पड़े स्लीपरों को हटाने के लिए इज्जतनगर मंडल डीआरएम वीणा सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सौंपे ज्ञापन में मुरसान चेयरमैन देशराज सिंह ने कहा कि मथुरा रोड पर मुरसान पर सड़क पर रेलवे के स्लीपर पड़े हुए हैं। रात्रि में सड़क किनारे गुजरने वाले वाहन उन पर चढ़ जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका रहती है। पूर्व में दो दुर्घटनाओं में छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। इसके बाद रेलवे के द्वारा स्लीपरों को नही हटाया गए हैं। स्लीपरों को हटाने के लिए स्टेशन अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत भी करा दिया गया। इसके बाद भ...