नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- अलाया फर्नीचरवाला अपने फिटनेस वर्कआउट से अक्सर लोगों को इंप्रेस कर लेती हैं। स्लिम फिट होने के साथ ही बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने के लिए भी वो कई तरह की एक्सरसाइज और योग करते दिख जाती है। इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर तारीफ बटोरने वाली अलाया ने अब की बार कोई एक्सरसाइज नहीं बल्कि अपनी खास नाइट ड्रिंक शेयर की है। जो गैस, ब्लोटिंग से छुटकारा दिलाने के साथ ही पेट को डिटॉक्स करने में भी मदद करती है। अगर आप पेट फूलने, गैस बनने और ब्लोटिंग से परेशान रहते हैं तो अलाया की ये नाइट ड्रिंक इफेक्टिव साबित हो सकती है।वीडियो शेयर कर बताई खास ब्लोटिंग दूर करने वाली ड्रिंक अलाया ने वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी खास ब्लोटिंग दूर करने वाली ड्रिंक के बारे में बताया है। ये ड्रिंक डाइजेशन और ब्लोटिंग से जुड़ी दिक्कतों...