मैनपुरी, नवम्बर 20 -- शहर में जगह-जगह अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके मूल स्थानों पर भेजने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू करा दी है। गुरुवार को सीओसिटी के निर्देशन में भारी पुलिस बल ने स्लम एरिया में रह रहे लोगों से बात की और जांच के बाद उन्हें अपने मूल जिले में वापस लौटने के निर्देश दिए। शहर के ईसन नदी पुल के नीचे एक परिवार के 25 से 30 लोग लंबे समय से रह रहे हैं। यह लोग कबाड़ा एकत्रित करते हैं और इसे अलग-अलग स्थान पर बेचने का काम कर रहे हैं। क्योंकि इन दिनों मतदाता सूची का पुनरीक्षण चल रहा है। एसआईआर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इसलिए शासन के निर्देश पर स्लम एरिया के लोगों को उनके मूल जिलों में वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कराई गई है। ताकि यह लोग अपने मूल जिले में ही वोटर लिस्ट में शामिल हो जाएं। इसी के तहत सीओसिटी संतोष कुमार, कोतवाली...