गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम। सुभाष चौक को हीरो होंडा चौक से जोड़ रही मुख्य सड़क पर सेक्टर-34 स्थित इंफो सिटी एक की तरफ स्लिप रोड का निर्माण करने का आग्रह यातायात पुलिस ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से किया है। यातायात पुलिस के मुताबिक स्लिप रोड बनने के बाद मुख्य सड़क पर यातायात दबाव कम हो जाएगा। इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। मौजूदा समय में मुख्य सड़क दोनों तरफ तीन-तीन लेन की विकसित है। इसके साथ में हरित क्षेत्र है। इस मुख्य सड़क पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ एक-एक लेन अगले दो महीने के अंदर बंद हो जाएगी। ऐसे में यह सड़क दोनों तरफ दो-दो लेन की रह जाएगी। इस मुख्य सड़क पर रोजाना करीब 80 वाहनों का आना-जाना रहता है। इंफो सिटी एक में गुरुग्राम नगर निगम और हरियाण...