हाथरस, जुलाई 16 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर के मौहल्ला बगिया बारहसैनी में सोमवार की रात्रि ईंटें लेकर आये ट्रैक्टर ट्रोला द्वारा मकानों के आगे की स्लिप तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके खदेड़े जाने पर एक पक्ष के लोग भाग जाने में सफल रहे। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक को पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले आयी जिसका चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि साढ़े दस बजे के लगभग कौरियागंज अलीगढ़ निवासी ज़ुबैर पुत्र शेर मौहम्मद ट्रैक्टर चालक ट्रौला में ईंटें लादकर लाया था। जैसे ही वह चांदगढी मोहल्ला में एक मकान की सिलप तोड़ कर भागते हुए बारहसैनी में पहुंचा। इसी दौरान दूसरे मकान की भी आगे की सिल्प को उसने ट्रैक्टर चढा कर तोड़ दिया। घटना को लेकर मोहल्ले में भीड़ एकत्रित हो गई व...