उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया साइड नंबर एक स्थित एओवी स्लाटर हाउस में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के सेकंड फ्लोर से उठते धुएं ने देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दही के औद्योगिक एरिया में एओवी स्लाटर हाउस संचालित है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट से फैक्टरी के दूसरे माले पर आग भड़क उठी। धुआं फैलते ही कामगारों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने जैसे-तैसे बाहर भागकर जान बचाई। सूचना पर फैक्टरी प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग को सूचना देकर अपने स्तर से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्लाटर हाउस प्रबंधन के...