अलीगढ़, फरवरी 17 -- -24 बिन्दुओं पर हर माह होती आठ विभागों की संयुक्त जांच अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मथुराबाईपास पर सोमवार को तीन टीमों ने स्लाटर हाउसों की जांच की। फूड इकाइयों से जांच टीमों ने पानी समेत अन्य के नमूने लिए। जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। मीट फैक्ट्रियों की हर माह 24 बिन्दुओं पर जांच होती है, जिसकी रिपोर्ट प्रशासन व शासन को जाती है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में जांच होती है। सोमवार को पशुपालन विभाग, पुलिस, प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने अलदुआ, अल्तबारक, अलाना, फेयर, अलम्मार, अलहसन समेत अन्य इकाइयों की जांच की। जांच के दौरान 24 बिन्दुओं पर परीक्षण किया गया। जांच टीम में सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एई उपेंद्र प्रसाद, एई अजय कुशवाहा व जेई मौजूद रहे। इसक...