भभुआ, मई 6 -- प्यास बुझाने के लिए नल-योजना से योजना से मिलने वाला पानी भीषण गर्मी से दोपहर में हो जाता है गरम, मच्छर करते हैं परेशान भीषण गर्मी व तीखी धूप में काम नहीं मिलने से घर का खर्च चलाना मुश्किल वार्ड आठ की स्लम बस्ती के कम लोगों को मिला है आवास योजना का लाभ (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड आठ में पशुपालन विभाग के पीछे स्लम बस्ती के लोग गर्मी के इस मौसम में काफी परेशान हैं। यहां के अधिकतर लोग झोपड़ियों में रहते हैं। क्योंकि सभी को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वह दोपहर पशुपालन विभाग परिसर के पेड़ की छाया और रात झोपड़ी के आगे सोकर काट रहे हैं। झोपड़ी में मच्छर तंग करते हैं। वह पूरी नींद नहीं सो पाते हैं। गर्मी व लू के कारण इन्हें भवन निर्माण, कृषि या अन्य मजदूरी का काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे घर का खर्च चलाना मु...