जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। आगामी चतुर्थ बाल मेला की तैयारियों को लेकर रविवार को विधायक एवं मेला संरक्षक सरयू राय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाल कल्याण से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ 26 स्कूलों के खेल प्रशिक्षक भी शामिल हुए।कार्यक्रम का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक साकची स्थित बोधि मैदान में होगा, जिसे स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।मेला आयोजन समिति की मंजू सिंह ने बताया कि इस बार स्लम बस्तियों में रहने वाले वे बच्चे भी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जो विद्यालय नहीं जाते। यह पहल बाल आयोग के सदस्य संजय जी के सुझाव पर की गई है। विधायक राय ने निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाए।बैठक में प्रशिक्षकों के सुझावों पर विस्तृत चर्च...