सहरसा, जुलाई 19 -- सहरसा। शुक्रवार की दोपहर स्लम एरिया के बच्चों के बीच समाजसेवी रौशन माधव ने शिक्षा सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बच्चों को कॉपी, किताबें, पेन व अन्य आवश्यक स्टेशनरी प्रदान की। निचले तबके के परिवार अपने बच्चो को शिक्षित करेंगे, तभी वे समाज की मुख्यधारा में आ पाएंगे। बघवा निवासी रौशन माधव रोटी बैंक के माध्यम से लगातार पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और भूखमरी, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। मौके पर पंकज यादव भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...