लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कोल्डरिफ बनाने वाली कंपनी स्रेसन फार्मासुटिकल्स के सभी कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हर जिले में औषधि निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि वे सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर पर कंपनी द्वारा बनाए गए कोई भी कफ सिरप पाए जाने पर उन्हें जब्त कर लें। उनकी बिक्री रोकने की कार्रवाई शुरू करें। नमूना संकलित करें और जांच के लिए नमूने लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेजे जाएं। इसी के साथ बाजार में बेचे जा रहे सभी प्रकार के कफ सिरप के नमूने लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त (औषधि) दिनेश कुमार तिवारी ने जारी आदेश में सभी औषधि निरीक्षकों को यह भी आदेश दिए हैं कि वे संकलित नमूनों को लखनऊ तो भेजें ही, साथ ही अपने परिक्षेत्र की प्रयोगशाला में भी जांच करवाएं। सिरप में इस्तेमाल '...