बिजनौर, फरवरी 13 -- संत शिरोमणि रविदास जयंती क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुरादाबाद रोड स्थित चामुंडा पर प्रात: मठ पर हवन पूजा का आयोजन किया गया। हवन के बाद 11 बजे अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया जिसमें एसडीएम धामपुर और पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर को भी पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया। दोपहर 1:00 बजे डॉ. एस कालरा, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, मनोज भटनागर आदि द्वारा जुलूस को प्रारंभ कराया गया। विशिष्ट झांकियां और अखाड़े से सजा हुआ यह जुलूस मुरादाबाद रोड, स्टेशन चौराहा, मिल चौराहा, आरएसपी रोड होता हुआ जब मोहल्ला जोशियान पहुंचा तो जोशियान निवासी दलित समाज के लोगों का भी एक जलूस इसमें शामिल हो गया। सोमवार का बाजार, बड़ा बाजार, जूमरात का बाजार होता हुआ चामुंडा पर ही संपन्न हुआ। जुलूस में अखाड़े में युवा तथा प्रोंढ अपने करतब दिखा रहे ...