बिजनौर, जुलाई 3 -- महिला ने स्योहारा पुलिस पर उसके जेठ के साथ हमसाज होकर दीवार को रात में तुड़वाने का आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं पीड़िता और प्रभारी निरीक्षक की बात की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक, महिला से दीवार तुड़वाने की बात कह कर रहे हैं। हालांकि हिंदुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर रैनी निवासी पारवती देवी पत्नी विजेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 28 जून की रात्रि 7:30 बजे पीड़ित के जेठ वीर सिंह पुत्र कल्वा सिंह ने थाना स्योहारा पुलिस से हमसाज होकर उसके घर के रास्ते की मैन द...