बिजनौर, जून 21 -- नगर पालिका परिषद स्योहारा की स्टेशन रोड पर बनी दुकानों का नवीनीकरण कार्य नगर पालिका विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल ने बताया कि नगर पालिका स्टेशन रोड पर 113 दुकानें बनी हुई है। इन दुकानों का आवंटन वर्ष 2006-07 में किया गया था,परंतु दुकानदारों ने इनका नवीनीकरण नहीं कराया।जिस कारण सभी दुकानदारों का आवंटन ऑटोमेटिक निरस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दुकानों की जांच करने पर पता चला कि इनके तीन प्रकार के किराएदार प्रकाश में आए हैं। प्रथम वह जिनके नाम पर दुकान अनुबंध की गई थी। दूसरे वह है जो सिकमी किराएदार हैं और उन्होंने अपनी दुकानदार दुकान किसी दूसरे को या तो बेच दी है या फिर किराए पर दे दी है और तीसरे वह जो अब दुनिया में नहीं है अर्थात मर चुके हैं। उन्होंने ...