बिजनौर, जुलाई 26 -- स्योहारा। स्योहारा नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शनिवार को चेयरमैन के फैसलों से नाराज सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और 21 में से 16 सभासद सभागार से बाहर चले गए। बहिष्कार के चलते बिना प्रस्ताव पास हुए ही बैठक समाप्त हो गई। इस हंगामे के बाद सभासदों ने चेयरमैन पर कई आरोप भी लगाए। जानकारी के अनुसार स्योहारा नगर पालिका सभागार में शनिवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई, जिसमें 21 सदस्य मौजूद थे। आरोप है कि बैठक शुरू होते ही पालिका फैसल वारसी ने सभागार में उपस्थित मीडियाकर्मियों को बाहर जाने को कहा। कहा कि वे मीडिया पर बाद में सब बता दें, इस दौरान मीडियाकर्मी उनके ऑफिस में बैठ सकते हैं। इतना सुनते ही सभासदों ने विरोध जताया और कहा कि मीडियाकर्मी हमेशा से बोर्ड बैठक में शामिल होते आए हैं, यह कोई पहली बार नहीं है। इस तरह का व्यवहा...