बिजनौर, मार्च 26 -- बॉलीवुड कलाकार नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी की कुशलता जानने के लिए सोमवार देर रात बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान स्योहारा स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने फैसल वारसी की कुशलता मालूम की। बता दें कि पिछले दिनों फैसल वारसी का स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें हृदय की समस्याओं को लेकर मुरादाबाद में भर्ती रहना पड़ा था। बॉलीवुड कलाकार मुश्ताक खान उनके खास मित्रों में से जाने जाते हैं। सोमवार रात मुश्ताक खान मुंबई से स्योहारा पहुंचे और स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी से भेंट की। इस दौरान चौ. फहीम उर रहमान, महफूज़, जुनेद मलिक, फैसल हिलाल, रईस माहिगिर, शूएब अंसारी, दानिश कोबरा, अजीम, कामरान खान आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...