बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता गिरवा क्षेत्र के ग्राम स्योढ़ा में दोपहर में तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। कच्चे घर के बगल जल निकासी के लिए नाली साफ कर रहा 32 वर्षीय निजामुद्दीन मलबे में दब गया। हल्ला-गुहार मचने में दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह मलबा हटाकर उसकी जान बचाई। गंभीर हालात में उपचार के लिए गांव के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पर कोई डॉक्टर नहीं था। चपरासी ही मौजूद था। वहां से तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...