कोटद्वार, मार्च 3 -- जनपद टिहरी के ब्लाक चंबा के स्यूटा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला प्रशासन को पत्र सौंपकर पानी के बिल कम करने की मांग की। लोागें ने प्रशासन को सौंपे पत्र में बताया कि जब से गांव को जल जीवन मिशन योजना से जोड़ा गया है। तब से जल संस्थान ग्रामीणों को भारी-भरकम पानी के बिल थमा रहा है। जिसे देने में ग्रामीण असमर्थ हैं। जबकि ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति भी सुचारु नहीं की जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि जल संस्थान द्वारा दिये जाने वाले बिलों को ठीक किया जाय। इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पानी के लाइनों में छेड़छाड़ न हो इसके लिए चैंबर बनाये जाएं। पत्र सौंपने वाले ग्रामीणों में पूर्व प्रधान दिनेश सिंह भंडारी, ममता देवी, मंजू भंडारी, दीपा, सीता देवी, सीमा, क्वारी देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी आदि शामिल रहे। ...