रुद्रप्रयाग, नवम्बर 19 -- जनपद के तल्लानागपुर क्षेत्र के स्यूंड गांव में चल रहे पांडव नृत्य में बड़ी संख्या में लोग पांडवों से आशीर्वाद ले रहे रहे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही गांव आई धियाणियों ने पांडवों से खुशहाली का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय बना है। स्यूंड गांव में चल रहे 11 दिवसीय पांडव नृत्य के चलते हर दिन गांव के साथ ही आसपास के लोग भी पांडव नृत्य देखने पहुंच रहे हैं। रात को कडाके की ठंड के बाद भी पांडव पश्वा नृत्य कर रहे हैं। धार्मिम और पौराणिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण भी एकजुट होकर इस अनुष्ठान को संपंन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पांडव पश्वा युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव, द्रौपदी अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य कर रहे हैं जो आकर्षण का विषय बना है। इसके साथ ही...