अल्मोड़ा, नवम्बर 29 -- ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं को लेकर लोगों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। लोगों ने आठ सूत्रीय मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। 21 वें दिन आमरण अनशन पर नरेन्द्र सिंह रावत पांचवे दिन डटे रहे। क्रमिक अनशन पर भूपेंद्र कुमार, दिगम्बर धौलाखण्डी, मनोहरी देवी, देवकी देवी, कलावती बिष्ट, मुन्नी देवी बैठीं। आंदोलनकारियों ने अनशन स्थल पर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आठ सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। सीएचसी की बदहाली के दूर होने और क्षेत्र से सभी लावारिस जानवरों को गौसदन भेजने के अलावा अन्य मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। यहां राजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कोहली, मनोज पटवाल, भगत सिंह, पालीवाल, प्रदीप कुमार, दीपा देवी, गिरीश कोहली, इन्द्र सिंह रजवार, रमेश सिंह, शान्ति देवी, ...