अल्मोड़ा, जून 20 -- स्याल्दे। सस्ता गल्ला विक्रेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को स्याल्दे के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले विक्रेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सरकार ने अब तक बकाए की राशि का भुगतान नहीं किया है। न ही राशन को तौलकर देने पर कोई निर्णय लिया है। इससे गल्ला विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। साफ किया कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह कार्यबहिष्कार से वापस नहीं आएंगे। यहां हंसा मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट, नन्दन सिंह मुक्चयाड़ी, बाला दत्त जोशी, बालम सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...