अल्मोड़ा, अगस्त 7 -- स्याल्दे। क्षेत्र में बारिश के कारण बिजली और पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। कई गांवों में 32 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं, पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। क्षेत्र में बारिश ने लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ा दी है। बुधवार को मूसलाधार बारिश से बिजली के कई पोल धराशाई हो गए थे। इससे बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। बुधवार सुबह नौ बजे ही गांवों में आपूर्ति बाधित हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...