अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- स्याल्दे, संवाददाता। क्षेत्र में बाहरी और दूसरे देश के लोगों के फर्जी तरीके से आधार बनाए जा रहे हैं। इसी से जुड़े एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आधार बनाने वालों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। हालांकि हिन्दुस्तान इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया में यूट्यूबर ने देघाट के भनरिया सेरू में एक नेपाली व्यक्ति का आधार बनाए जाने का वीडियो पोस्ट किया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में बिना किसी रोकटोक और भय के बाहरी लोगों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। नेपाल के मूल निवासी को शेरू भनरिया का निवासी दिखाकर आधार बना दिया गया। जिसमें उसका मूल पता गांव दर्शाया है। उनका कहना है कि यह गंभीर मामला है। प्रशासन और पुलिस को मामले की जांच कर संबंधित सीएससी संचालक पर क...