अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- स्याल्दे। ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं को लेकर लोगों का आंदोलन 19वें दिन भी जारी रहा। बीते दिनों निकाले जुलूस के बाद आंदोलनकारियों और महिलाओं ने प्रशासन को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था। निजात नहीं मिलने पर 26 नवंबर को लावारिस जानवरों के साथ सियानगर से बाजार होते हुए तहसील तक जुलूस निकालने का ऐलान किया था। चेतावनी पर बुधवार को प्रशासन की टीम हरकत में आई और कुछ जानवरों को पकड़कर गौसदन भेजा, लेकिन लोग सभी जानवरों से निजात देने की मांग पर अड़े रहे। आंदोलनकारियों ने कहा कि तय कार्यक्रम के तहत आज जुलूस निकाला जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...